उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के निर्देश यूपी बोर्ड के माध्यमिक विद्यालयों में 20 अप्रैल से ई-लर्निंग, वाट्सएप व वर्चुअल क्लास के जरिये होगी पढ़ाई


 


 


लखनऊ- कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के कारण लागू लॉकडाउन को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज बंद चल रहे हैं। यूपी बोर्ड की ओर से संचालित 27 हजार से अधिक माध्यमिक कालेजों ने इस संकट को हराने के लिए पहल की है। स्कूलों में पंजीकृत छात्र-छात्राओं की पढ़ाई अब ई-लर्निंग के माध्यम से होगी। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने निर्देश दिया है कि सभी जिलों में एक साथ 20 अप्रैल से ऑनलाइन पठन-पाठन की व्यवस्था शुरू की जाए। इसके लिए वाट्सएप व वर्चुअल क्लास का सहारा लिया जाए उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने यह भी निर्देश दिया है कि कक्षा आठ प्रोन्नत छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन पंजीकरण कक्षा नौ में किया जाए। डिप्टी सीएम के निर्देश के बाद शिक्षा निदेशक माध्यमिक विनय कुमार पांडेय ने इस संबंध में सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पढ़ाई कराने का निर्देश जारी कर दिया है। यूपी बोर्ड के सरकारी व सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में वर्चुअल क्लास शुरू करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडे की ओर से सभी जिलों के डीआइओएस को निर्देश दिए गए कि वह ऑनलाइन कक्षाओं की निगरानी लिए मजबूत तंत्र तैयार करें। प्राचार्य सभी कक्षाओं का टाइम टेबल तैयार करेंगे और उसके अनुसार 20 अप्रैल से वाट्सएप वर्चुअल क्लास शरू होंगी। ये कक्षाएं सबह आठ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक चलेंगी सभी प्राचार्य अपने विद्यालय में प्रत्येक कक्षा के प्रत्येक विषय के शिक्षकों से वाट्सएप ग्रुप बनाकर उसमें विद्यार्थियों के साथ ही स्वयं को भी शामिल करवाएंगे। इसके माध्यम से प्राचार्य वाट्सएप पर वर्चुअल क्लास की निगरानी करेंगे। वहीं, पढ़ाई के लिए ऑनलाइन मैटेरियल और वीडियो माध्यमिक शिक्षा विभाग वेबसाइट द्धश्चान।। हश्चद्वाश्च.द्गसह द्वछ/ पर उपलब्ध करवाया जाएगा और इसके साथ-साथ दीक्षा पोर्टल पर भी ई कंटेंट मौजूद रहेगा जिस तरह से अभी तक स्कूलों में कक्षाएं चलती थी उसी तरह टाइम टेबल के अनुसार सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक अलग-अलग विषयों की पढ़ाई वर्चुअल तरीके से करवाएंगे।