मई तक बढ़ाने के ऐलान के बाद मुंबई-(दीपक गौड़) कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने के ऐलान के बाद मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर हजारों प्रवासी मजदूरों के इकट्ठा होने की घटना पर मुंबई पुलिस ने एक्शन लिया है। बांद्रा स्टेशन पर भीड़ को उकसाने वाले आरोपी विनय और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले करीब 1 हजार अज्ञात मजदूरों के खिलाफ पुलिस ने अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है प्रवासी मजदूरों को गुमराह कर मंगलवार को बांद्रा रेलवे स्टेशन पर इकट्ठा करने वाले आरोपी विनय दुबे को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी विनय को आज स्थानीय कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस का मानना है कि आरोपी विनय ने ही प्रवासी मजदूरों को उकसाया, जिसकी वजह से मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर मंगलवार की शाम जनसैलाब उमड़ पड़ा और फिर स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी मजदूरों के जमावड़े पर एफआईआर दर्ज - मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास जमा होने वाले लगभग 1000 प्रवासी मजदूरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बांद्रा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि श्रमिकों की पहचान की जा रही है। हमने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत एक एफआईआर दर्ज की हैहमने एपिडेमिक एक्ट की धारा 3 और आईपीसी की धारा 143, 147, 149, 186 और 188 के तहत करीब 800 से 1000 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।बांदा रेलवे स्टेशन पर क्या हुआ था : कोरोना के चलते लॉकडाउन के बीच गुमराह किए जाने पर मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन के बाहर मंगलवार को हजारों की तादाद में प्रवासी मजदुर अपने गृह राज्य जाने के लिए इकट्ठा हुए। इन लोगों को यहां से हटने के लिए कहा गया लेकिन इनके अड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़को तितर-बितर किया जिसके बाद स्थिति को नियंत्रण में किया गया आरोपी विनय पर लगी हैं ये धाराएं - महाराष्ट्र पुलिस ने हजारों मजदूरों को गुमराह करने वाले आरोपी विनय के खिलाफ एपिडेमिक एक्ट (महामारी एक्ट) की धारा 3 और आईपीसी की धारा 117, 153 ए, 188, 269, 270 और 505 (2) के तहत मामला दर्ज किया है।