कांग्रेस का आरोप-सरकार ने बिना प्लान लगाया लॉकडाउन, सब हो रहे परेशान

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कारण पूरा देश थम गया है. लॉकडाउन का आज तीसरा दिन है और मजदूरों के पलायन का सिलसिला नहीं रूक रहा है. देश के कई प्रदेशों से मजदूर पैदल या फिर साईकिल से ही अपने घर की ओर रवाना हो रहे हैं. इस वजह से कई जगहों पर पुलिस ने मजदूरों के साथ बदसलूकी भी की है. मजदूरों के साथ हो रहे इस बर्ताव के बहाने कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने शुवार को कहा कि यह स्पष्ट लगाया लॉकडाउनहोता जा रहा है कि भाजपा सरकार ने अन्य सरकारी विभागों को इस योजना के बारे में बताए बिना एक और राष्ट्रव्यापी कवायद शुरू की है. एक बार फिर बीजेपी ने बिना सोचे-समझे कार्य करने का फैसला किया और देश उथल-पुथल में है. जेएनयू और डीयू में मेडिकल और मेस सुविधा बंद है, स्टूडेंट परेशान है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन देश के किसानों पर दोहरी मार कर रहे हैं. फसल कटाई के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. किसानों की साल भर की कमाई भाजपा सरकार की अदूरदर्शिता की भेंट चढ़ रही है. बिना प्लान बनाए सरकार ने लॉकडाउन का ऐलान कर दिया, जिसके कारण हर तबका परेशान है।